Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsLabor Strike in Grain Market Porters Demand Doubling of Wages

पल्लेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर मंडी में शुरू हुई हड़ताल

Hamirpur News - 0 पल्लेदारों की हड़ताल से दो दिनों से मंडी में खरीद-फरोख्त ठप0 हड़ताल ने आढ़तियों और जिंसें लेकर आने वाले किसानों को किया प्रभावित फोटो- 04 एचएमपी 15 जेप

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। पल्लेदारी बढ़ाने की मांग को लेकर नवीन गल्ला मंडी के पल्लेदार हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले दो दिनों से गल्ला मंडी में खरीद फरोख्त का कार्य पूरी तरह से ठप है। इससे आढ़तियों के साथ किसानों की आय प्रभावित हो रही है। जिससे किसान दूसरी मंडी जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए गल्ला तिलहन व्यापार संघ ने रविवार को व्यापारियों की बैठक बुलाई है। गल्ला तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में पल्लेदारों की मजदूरी 16 रुपये प्रति कुंतल है। अब पल्लेदार 32 रुपये की मांग करते हुए पल्लेदार हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले दो दिन से नवीन गल्ला मंडी में खरीद फरोख्त का कार्य ठप है। सबसे ज्यादा परेशानी बाहर से ज्वार लेकर मंडी पहुंच रहे किसानों पांच व्यापारियों को हो रही है। पिछले दो दिन से कई किसान व्यापारी पल्लेदारों की हड़ताल समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, पल्लेदारों की हड़ताल से कारोबार ठप होने के बाद गल्ला तिलहन व्यापार संघ ने वार्ता के लिए रविवार को व्यापारियों के साथ पल्लेदारों की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद ही हड़ताल के समाप्त अथवा आगे बढ़ने का निर्णय होगा। फिलहाल पल्लेदार संघ कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। पल्लेदार संघ के रामेश्वर, कल्लू आदि ने कहा कि यहां पल्लेदारी अन्य मंडियों की तुलना में बेहद कम है। जब तक पल्लेदारी की दर नहीं बढ़ेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। पल्लेदारों की हड़ताल से गल्ला मंडी के राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है।

हड़ताल होने से प्रतिदिन करीब एक लाख रुपये के मंडी शुल्क आदि का नुकसान हो रहा है। पल्लेदारों की मांग मजदूरी दोगुना करने कि है जो किसी तरह से भी जायज नहीं है।

बृजेश कुमार निगम, मंडी सचिव, भरुआसुमेरपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें