दंगल में पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शक हुए रोमांचित
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बिरखेरा चौकी के
भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बिरखेरा चौकी के पास ब्रह्मदेव स्थान पर आयोजित दंगल में नामीगिरामी पहलवानों के बीच कांटे के मुकाबले हुए। दंगल की अध्यक्षता समाजसेवी वयोवृद्ध जयराम यादव ने की। दंगल का शुभारंभ बबेरू से विधायक विशंभर यादव ने फीता काटकर किया। पूर्वमंत्री बादशाह सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। दंगल देखने भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
सपा संस्थापक की याद में आयोजित दंगल में कांटे के मुकाबले में ज्यादातर कुश्तियां बराबरी पर छूट गई। सनी इटरा ने पवन टेढ़ा को हराया। कुश्ती की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान काजल बांदा का रोमांचक मुकाबला छोटू पन्ना (मप्र) के साथ हुआ। छह मिनट का यह मुकाबला बराबरी पर छूट गया। मोहित सुमेरपुर, अंकुश आगरा, साजन कानपुर, सुमित एटा, ओमबीर कानपुर, बादल अलीगढ़, रामबाबू कैथी, छोटू खप्टिहा, गोविंद खरौंज, शेखर एटा, श्याम बांदा, आकाश एटा का मुकाबला बराबरी पर छूटा।
दंगल का संचालन सुरेश यादव दपसौरा, वीरेंद्र पहलवान टेढा ने किया। रेफरी की भूमिका सूरजपाल सिंह, रामकिशन नन्ना, मुन्ना तिवारी, मुज्जमल पहलवान ने निभाई। इस मौके पर इटरा आश्रम के महंत स्वामी बलराम दास महाराज, सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख शुभकरण सिंह परिहार, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव, नंदकिशोर शिवहरे, घनश्याम साहू, ओपी सोनकर, लाला प्रधान, कमल सिंह यादव, बलबीर सिंह फौजी, बदलू फौजी, अरविंद प्रताप सिंह यादव, शिवशरण प्रजापति, विवेक यादव, लकी यादव, वेद प्रकाश वर्मा, अभय प्रताप सिंह, बबलू यादव, बृजभान सिंह यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। दंगल के आयोजक अशोक यादव प्रधान बिरखेरा ने सभी के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।