हमीरपुर में और खराब हुआ मौसम, ओस झरने से सर्दी बढ़ी
Hamirpur News - हमीरपुर में कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है, जिससे मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या घट गई है। पिछले एक सप्ताह से धूप नहीं आई है और लोग घरों में दुबके हुए हैं। घने कोहरे और धुंध के बीच बारिश की संभावना बनी...
हमीरपुर। आसमान से ओस की बूंदें झरने से कड़ाके की सर्दी में और इजाफा हो गया है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या घट गई है। बारिश के आसार भी बने हुए हैं। सर्दी ने इस वक्त लोगों को घरों पर दुबकने पर मजबूर कर दिया है। एक सप्ताह से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं। लोग आग के सहारे दिन काट रहे हैं। शाम होते ही सड़कें सूनी हो जा रही हैं। बाजार में चहल-पहल भी कम हो गई है। मंगलवार की सुबह घनेकोहरे और धुंध के साथ हुई। मॉर्निंग वॉक पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। आसमान से ओस की बूंदें झरती रही, जिससे रिमझिम बारिश सा एहसास होता रहा। इसकी वजह से सर्दी में भी इजाफा हो गया है। आसमान पर बादल भी डेरा डाले हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना भी बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।