Horrific Accident Couple Injured in Collision with Cattle Wife Dies अन्ना गोवंश से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत, पति और पुत्र घायल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsHorrific Accident Couple Injured in Collision with Cattle Wife Dies

अन्ना गोवंश से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत, पति और पुत्र घायल

Hamirpur News - 0 देर रात टोलामाफ गांव से चचेरी साली की शादी से वापस लौट रहे थे दंपति 0 थानाक्षेत्र के मुंडेरा गांव के निकट हुआ हादसा, पति और पुत्र की हालत गंभीर फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
अन्ना गोवंश से टकराकर बाइक सवार महिला की मौत, पति और पुत्र घायल

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव से निमंत्रण कर बाइक से लौट रहे दंपति अन्ना गोवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति और पुत्र को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया। थानाक्षेत्र के अतरैया डेरा निवासी 40 वर्षीय लालमन अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुरेखा व चार वर्षीय पुत्र कृष्णा के साथ अपनी चचेरी साली की शादी में निमंत्रण के लिए सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव गए हुए थे। निमंत्रण कर सोमवार की रात करीब 11 बजे बाइक से वापस आ रहे थे।

तभी मुंडेरा गांव के निकट सड़क पर घूम रहे अन्ना गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे सभी लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त में निकले यूपी 112 के सिपाहियों ने घायलों को देखा और परिजनों और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने सुरेखा को मृत घोषित कर दिया। वहीं लालमन व पुत्र कृष्णा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सुरेखा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका अपने पीछे 11 वर्षीय पुत्र अजीत, नौ वर्षीय गोविंदा, छह वर्षीय नैतिक व चार वर्षीय कृष्णा को रोता बिलखता छोड़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।