Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsHistorical Shivbarans in Sarila Beri Kura and Sumerpur

सरीला, बेरी, कुरारा और सुमेरपुर में निकाली गई ऐतिहासिक शिवबारातें

Hamirpur News - महाशिवरात्रि का पर्व जनपद भर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। दोपहर बाद जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शिवबारातें निकाली गई।...

हिन्दुस्तान टीम हमीरपुरMon, 4 March 2019 11:07 PM
share Share
Follow Us on

महाशिवरात्रि का पर्व जनपद भर में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। दोपहर बाद जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शिवबारातें निकाली गई। सरीला, बेरी, कुरारा और शाम को भरुआ सुमेरपुर कस्बे में ऐतिहासिक शिवबारातें निकाली गई। इसके अलावा अन्य छोटे-बड़े कस्बों में भी शिवबारातों की धूम रही। जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न प्रकार की झांकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

महाशिवरात्रि पर्व पर सोमवार की सुबह से ही शिवमंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी थी। शिवभक्तों ने अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए बेल-धतूरा के साथ पूजा-अर्चना की। किसी ने जलाभिषेक किया तो किसी ने दुग्धाभिषेक कर पूजा की। सिंहमहेश्वर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। मंदिर और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें