हमीरपुर में झमाझम बारिश संग हुई सुबह, बत्ती गुल
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह मौसम में बदलाव के साथ झमाझम बारिश के साथ
हमीरपुर, संवाददाता। शुक्रवार की सुबह मौसम में बदलाव के साथ झमाझम बारिश के साथ हुई। आसमान पर बादलों की तेज गर्जना होती रही। खराब मौसम की वजह से शहर के सभी फीडरों की आपूर्ति ठप कर दी गई। बिजली के अभाव में सवेरे की जलापूर्ति भी प्रभावित हो गई है। जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। गुरुवार की रात से ही मौसम में तब्दीली आनी शुरू हो गई थी। काले घने बादल सुबह होते-होते बरस पड़े। इस दौरान चमक के साथ तेज गर्जना भी होती रही। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलती रही। मौसम के इस रुख से गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बिजली आपूर्ति पर ग्रहण लग गया।
सवेरे से ही शहर के सभी फीडरों की आपूर्ति को बंद कर दिया गया। इसकी वजह से सुबह की शिफ्ट में होने वाली जलापूर्ति प्रभावित हो गई। पानी के अभाव में लोगों की दिनचार्य पर असर पड़ा। बारिश की वजह से शहर के कुछ इलाकों में मामूली जलभराव की शिकायतें हुई, जिन्हें नगर पालिका की टीम ने मौके पर जाकर साफ कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।