अतरौलिया व पठानपुरा जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
राठ, संवाददाता। मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश से अभी भी कस्बे की कई गलियों
राठ, संवाददाता। मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश से अभी भी कस्बे की कई गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। अतरौलिया और पठानपुरा मोहल्ले में पानी भरा होने से लोगों को निकालने में कठिनाइयां हो रही हैं। गुरुवार को मोहल्लेवासियों ने जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।
मंगलवार रात मूसलाधार बारिश से कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया। जल निकासी की व्यवस्था न होने पर अभी भी पानी नहीं निकल सका। जिससे लोग परेशान हैं। अतरौलिया मोहल्ले के प्रीतम राजपूत, राजेश श्रीवास, जितेंद्र अहिरवार, सुनील प्रजापति, इंद्रपाल राजपूत, अभिषेक राजपूत, खूब चंद यादव, कमलेश, किशन प्रजापति, मुकेश, हरिकिशन, अर्जुन अहिरवार आदि ने बताया कि गली से निकलने पर भारी मुश्किल हो रही हैं। घुटनों तक पानी भरा हुआ है। छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को सड़क पर खड़े होकर मोहल्ले वासियों ने जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। इसी प्रकार पठानपुरा मोहल्ले के धीरेंद्र, गौतम, राजू, दिनेश, प्रेम नारायण आदि ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है। बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को आवागमन के परेशानियां हो रही है। मोहल्ले वासियों ने जल निकासी का प्रबंध कराये जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।