मुकदमों की पैरवी में लचर रवैया न अपनाया जाए : डीएम
Hamirpur News - 0 डीएम ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए निर्देशहमीरपुर, संवाददाता।अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में क

हमीरपुर, संवाददाता। अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि विभिन्न अभियोजन कार्यों में शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन अधिकारियों द्वारा सरकार का पक्ष मजबूती के साथ रखा जाए। केसों में लचर रवैया ना अपनाया जाए ताकि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी लोगों को जेल भेजा जा सके। अभियोजन कार्यों में प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा जिसने अपराध किया है, उसे दंड अवश्य मिलना चाहिए। विभिन्न अभियोजनों में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। उन्होंने कहा कि गवाहों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।
इस मौके पर उन्होंने गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य से संबंधित केसों की समीक्षा करते हुए उसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व), विजय शंकर तिवारी, एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, सरीला व मौदहा, पुलिस उपाधीक्षक अभियोजन विभाग के अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता गण तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।