Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरHamirpur DM Orders Investigation into Delays in Bank Loan Approvals for Government Schemes

ऋण देने में बीओबी में लेटलतीफी, जांच को कमेटी गठित

हमीरपुर, संवाददाता। व्यापार व उद्योग बंधुओं के साथ जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 28 Oct 2024 06:32 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। व्यापार व उद्योग बंधुओं के साथ जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। सरकार समर्थित योजनाओं में ऋण स्वीकृति करने में बैंक ऑफ बड़ौदा के लेटलतीफी किए जाने पर डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

व्यापार बंधुओं की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि नगर क्षेत्र/बाजार में अन्ना पशुओं के घूमने से दुर्घटनाओं की आशंका रहती है इसलिए अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में घूमने वाले अन्ना पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी दशा में न हो, इस पर उद्गम स्थल पर ही प्रवर्तनीय कार्रवाई किया जाए। विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर विद्युत से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाए। रोडवेज बस स्टैंड में जाम आदि न लगे इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी नगर क्षेत्र में एसडीएम, ईओ व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान किया जाए।

निवेश आकर्षित करने को हो प्रभावी प्रयास

उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की। कहा कि जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने को प्रभावी प्रयास किए जाएं। इससे जनपद में रोजगार तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।

बीओबी की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सरकार समर्थित योजना के अंतर्गत ऋण वितरण संबंधी कार्य में अत्यधिक देरी करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्रकरण की सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक एमके गुप्ता, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, जीएमडीआईसी रवि वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें