Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsHamirpur Cricket Association Begins 3-Day Training for Young Players

स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Hamirpur News - फोटो- 04 एचएमपी 03 जेपीजी- युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक मुहम्मद सुफियान। हमीरपुर। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को हमीरपुर क्

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को हमीरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले युवा खिलाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। पहले दिन राठ, महोबा, मौदहा और सरीला के करीब पचास से अधिक युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। हमीरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव अहमद अली खान तालिब ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण चार से छह जनवरी तक राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चलेगा। आज पहले दिन आईसीसी व बीसीसीआई लेवर वन और टू क्वालीफाइड कोच मुहम्मद सुफियान ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। सुफियान वर्तमान समय में हरदोई क्रिकेट एसोसिएशन के हेड कोच के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने 30 से ज्यादा क्रिकेट कैंप में युवाओं को प्रशिक्षण दिया है। जिला क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी ने बताया कि पहले दिन राठ, महोबा, मौदहा और सरीला से आए करीब 45 से 50 खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने इच्छुक खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें