Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsGovernor Honors Alisha Khan with Bronze Medal at Bundelkhand University Convocation

दीक्षांत समारोह में छात्रा अलीशा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Hamirpur News - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने छात्रा अलीशा खान को कांस्य पदक से सम्मानित किया। अलीशा ने बीबीए और बीबीए ऑनर्स की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। दीक्षांत समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 24 Oct 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने युग चेतना महाविद्यालय नजरपुर भरुआ सुमेरपुर की छात्रा अलीशा खान पुत्री जलीस खान को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। अलीशा को बीबीए व बीबीए ऑनर्स की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मान पदक, डिग्री व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। बुधवार को बुंदेलखंड विवि झांसी का 29वां दीक्षांत समारोह विवि के गांधी ऑडीटोरियम हाल में संपन्न हुआ था। छात्रा अलीशा को कुलाधिपति ने कांस्य पदक प्राप्त करने पर पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया और कहा कि बेटी खूब पढ़ो, आगे बढ़ों और देश के लिए उपयोगी बनो। इस अवसर पर कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.जी.सतीश रेड्डी अध्यक्ष एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, अध्यक्ष डीआरडीओ, रक्षा सलाहकार रक्षामंत्री के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थी। साथ ही बुंदेलखंड विवि के तमाम उच्च पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी, पदक पाने वालों के परिजन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें