किसान के घर से लाखों के सोने-चांदी के गहने चोरी
गोहांड(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के तीन मोहल्लों के चार घरों में बुधवार...
गोहांड(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के तीन मोहल्लों के चार घरों में बुधवार की रात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम डे डाला। एक संपन्न किसान के घर में घुसे चोर करीब ढाई सौ ग्राम वजन के सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर निकल गए। सवेरे घर में बिखरा सामान देख किसान के यहां कोहराम मच गया। घटना की सूचना थाने में दी गई है। पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
कस्बे के कमला नगर वार्ड की रहने वाले उमेश की गिनती क्षेत्र में संपन्न किसान के रूप में होती है। कभी वह टेंट हाउस भी चलाते हैं। बुधवार की रात चोरों ने उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। चोरी गए जेवरों में कंठी, चूड़ी, कंगन, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाला है। सोने के गहनों का वजन करीब ढाई सौ ग्राम के आसपास है, जिसकी बाजारू कीमत करीब 12.50 लाख रुपए के आसपास है। उमेश ने बताया कि उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें इन चोरों की फुटेज मिले हैं। तस्वीरों में कुल 6 चोर दिख रहे हैं, इनकी फोटो भी निकालकर पुलिस को दी गई है। इस बड़ी चोरी से किसान के घर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है।
वहीं दूसरी ओर इसी मोहल्ले में चंद्रकांत शिक्षक के लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर अंदर घुस गए और सारा सामान तितर-बितर कर गए और साड़ी व कंबल करीब पांच हजार का सामान चुरा ले गए और शास्त्री नगर मोहल्ले में गुलजारी कुशवाहा के यहां से उसकी 11 हजार की कीमत की बकरी को ले गए। कैलाश पटेल नगर में परशुराम राजपूत के यहां चोर घुसे ही थे कि उसके पुत्र ने देख लिया और शोर मचा दिया तो वहां से भाग खड़े हुए। उसने बताया कि रात एक बजे का समय था। इन चोरियों के एक दिन पहले तिलक नगर निवासी उत्तम देवी पत्नी स्व.करन सिंह ने बताया कि हमारे यहां भी चोर घुसे थे, लेकिन हमने आहट पाकर शोर मचा दिया तो वह भाग गए। थानाध्यक्ष जरिया राजेश कुमार वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।