एसबीआई के गार्ड से 70 हजार की ठगी
राठ, संवाददाता। पुत्र को फंसे होने की जानकारी पर स्टेट बैंक में तैनात
राठ, संवाददाता। पुत्र को फंसे होने की जानकारी पर स्टेट बैंक में तैनात गार्ड के साथ धोखाधड़ी हो गई। फोन कॉलर ने तीन बार में 70 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। ठगी होने की जानकारी पर उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र पाल ने बताया वह रिटायर्ड फौजी है और भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड की तैनाती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोबाइल फोन पर कॉल आई। जहां से कहा गया कि तुम्हारा बेटा ड्रग के साथ कॉलेज में पकड़ा गया है। छुड़वाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की। बेटे के फंसे होने की जानकारी पर बैंक जाकर तीन बार में 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब कालेज में पुत्र के सकुशल होने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। सुरेंद्र पाल ने बताया कि दो नंबरों से कॉल आई थी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।