पूर्व ब्लाक प्रमुख बालिका की पढ़ाई का लिया जिम्मा
Hamirpur News - राठ, संवाददाता। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर सरीला क्षेत्र
राठ, संवाददाता। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर सरीला क्षेत्र की दो वर्षीय पीड़िता मासूम बच्ची की 20 हजार रुपए की एफडी कराकर उसकी पढ़ाई का जिम्मा लिया है।
पनवाड़ी मार्ग स्थित एक गार्डन में आयोजित समारोह में सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने अपने दिवंगत पिता अर्जुन सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो सपाईयों ने भाग लिया। पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर सत्यपाल यादव और अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर भाई पुष्पेंद्र यादव ने सरीला क्षेत्र की 2 साल की मासूम पीड़िता बच्ची की 20 हजार रुपए की एफडी कराई। साथ ही बालिका की पढ़ाई का जिम्मा लिया।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमारी, हिमांशु यादव, श्याम सुंदर मुखिया, पप्पू, जितेंद्र यादव, महेश यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।