पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को पुलिस का फ्लैग मार्च
राठ(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति कायम रखने के लिये प्रभारी...
राठ(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति कायम रखने के लिये प्रभारी निरीक्षक राठ भारी पुलिस बल के साथ आधा दर्जन सम्बेदन शील गांवों का भ्रमण किया। पुलिस द्वारा की गयी फ्लैग मार्च से ग्रामीणों में राहत की सांस ली।
26 अप्रैल को जनपद में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। उक्त चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजेशचन्द्र त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ संबेदन शील धमना, अकौना, बरदा, धनौरी, चिल्ली सहित आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने का भरोसा दिलाया। चुनाव में स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करे। यदि कोई अराजकतत्व चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो वह उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे। पुलिस द्वारा किये गए गांवों के दौरे से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते 1695 लोगों पर 107/16 की कार्यवाही की गई। जबकि 705 को पाबंद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।