डेढ माह बाद हमीरपुर में मिले पांच पॉजिटिव
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और तीज-त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और तीज-त्योहारों में उमड़ने वाली भीड़ के बीच एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप की स्थिति है। इन सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। इनमें से एक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बिहूंनीकला के डॉक्टर भी हैं, जो एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इन्होंने कोविड वैक्सीन के दोनों डोज भी लिए थे। इन पांच केसों के साथ जनपद में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
फरवरी के बाद से जनपद में कोरोना केसों के मिलने की संख्या में लगाम लग गई थी, लेकिन मार्च माह से धीरे-धीरे फिर से कोरोना केसों में उछाल आना शुरू हो गया। मार्च माह में कुल 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जबकि अप्रैल माह की पांच तारीख में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। जिन पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से एक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल बिहूंनीकला के डॉक्टर भी हैं। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से बुखार-जुकाम और शरीर में दर्द की शिकायत थी। इधर एक-दो दिन से सूंघने की क्षमता भी कम हो गई थी। इसलिए सोमवार को उन्होंने सीएचसी मुस्करा में कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उन्होंने स्वयं को अपने महोबा स्थित आवास पर होम आइसोलेट कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 29 जनवरी और दूसरा डोज 26 फरवरी को लिया था। इसके बावजूद वह कोरोना की चपेट में आ गए। इसके अलावा जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई मौदहा तहसील रोड निवासी 15 वर्षीय बालक, मौदहा के मराठीपुरा मोहल्ले के 39 वर्षीय युवक, मौदहा तहसील के गुरदहा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक और राठ के तिलक नगर निवासी 38 वर्षीय युवक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।