हमीरपुर में स्कूल के कार्यालय में लगी आग, मची अफरातफरी
हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के कार्यालय में आग लग गई। सीसीटीवी में एक महिला और युवक कैद हुए हैं, जिन्हें संचालक मां-बेटा बताकर आरोप लगा रहे हैं। आगजनी से लाखों का...
हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बांकी रोड स्थित न्यू देहली पब्लिक स्कूल के कार्यालय में शुक्रवार को तड़के संदिग्धावस्था में आग लगा दी गई। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में एक महिला और युवक कैद हुए हैं, जिन्हें संचालक मां-बेटा बताकर इन्हीं पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। अग्निकांड से करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। तमाम जरूरी अभिलेख जलकर राख हो गए हैं। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुमेरपुर के बांकी रोड में न्यू देहली पब्लिक स्कूल का संचालन हो रहा था। स्कूल भवन को लेकर मकान मालिक और संचालक के बीच विवाद चल रहा था। साथ ही शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्कूल की मान्यता भी समाप्त कर दी थी। इसके चलते स्कूल बंद चल रहा था। संचालक अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि स्कूल के कार्यालय में रखे अभिलेख व बच्चों की मार्कशीट, ड्रेसों को जानबूझकर आग लगाई गई है। आगजनी की घटना तड़के ढाई बजे के आसपास हुई है। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में एक महिला और युवक कैद हुए हैं, जिन्हें संचालक मां-बेटे बता रहे हैं। स्कूल के अंदर दाखिल होने के बाद इन्हीं दोनों ने मिलकर कार्यालय में आग लगा दी। जिससे वहां रखे जरूरी अभिलेख सहित बच्चों की ड्रेसें, मार्कशीट, किताबें आदि सब कुछ जलकर राख हो गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।