जमीन बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट
Hamirpur News - थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव के प्रेमदास का जमीन के बटवारे को लेकर छोटे भाई लल्लूराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में...
थानाक्षेत्र के धनपुरा गांव के प्रेमदास का जमीन के बटवारे को लेकर छोटे भाई लल्लूराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। एसआई सलीम सिद्दीकी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं थानाक्षेत्र के पाटनपुर गांव के रामनरेश यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बड़े भाई भिक्षाराम उर्फ अरुण की पत्नी की मौत हो जाने के बाद वह दूसरे के घर में रहता है। जिसकी दो पुत्रियों की परवरिश कर एक की शादी कर दी है। जब वह मजदूरी करने जाता है तो बड़ा भाई अभद्रता की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। रामनरेश ने बड़े भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मारपीट करने वाले की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।