Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsFatal Collision on Bundelkhand Expressway Truck and Trailer Crash

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-ट्रेलर में टक्कर, चालक की मौत

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सिंहरावन मोड़ पर शुक्रवार की रात एक ट्रक और

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 23 Nov 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

राठ, संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सिंहरावन मोड़ पर शुक्रवार की रात एक ट्रक और गलत साइड से आ रहे ट्रेलर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना स्थल पर ही ट्रेलर चालक की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक के केबिन में चालक और खलासी फंस गए, जिन्हें गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक ट्रक चालक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जरिया इंसपेक्टर भरत कुमार ने बताया कि जनपद प्रयागराज के नवाबगंज थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 30 वर्षीय ट्रक चालक मोहम्मद शाकिब शिकोहबाद से आलू लादकर प्रयागराज जा रहा था। शुक्रवार रात तकरीबन 10.30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 136.4 किलोमीटर पर सिंहरावन मोड़ ओवरब्रिज पर जरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत गलत साइड से सामने से आ रहे ट्रेलर से उसके ट्रक की सीधी टक्कर हो गई है। जिससे चालक शाकिब और उसका खलासी बमरोली शेखपुर पूरामुफ्ती निवासी मोहम्मद उमर घायल हो गए। दोनों लोग ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंसे हुए थे। गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर दोनों को निकाल सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया है। जबकि गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रेलर चालक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसे सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें