Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरFarmers Protest Over Fertilizer Shortage in Hamirpur District

राठ में किसानों का खाद वितरण खिड़की पर पथराव, बिवांर में कर्मियों से धक्का-मुक्की

खाद संकट 0 खाद को लेकर किसानों का सब्र दे रहा है जवाब, समितियों में उमड़ रही भीड़0 इंगोहटा समिति में ताला देखकर किसानों ने हाईवे में लगा दिया जामफोटो- 2

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 25 Nov 2024 11:03 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। जिले की साधन सहकारी समितियों में खाद के लिए किसानों की भीड़ जुट रही है। राठ की मंडी समिति में किसानों ने हंगामा काटा और पथराव किया। भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और टोकन देकर खाद बंटवाई। बिवांर समिति में ई-पॉश मशीन के दगा देने से नाराज किसानों ने समिति कर्मियों से धक्का-मुक्की की। जाम लगाने की भी कोशिश की। कुरारा देहात साधन सहकारी समिति में भी हंगामा काटा। इंगोहटा समिति का लिपिक खाद गोदाम में ताला डालकर गायब हो गया। नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे 34 जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने समिति के सचिव को बुलाकर फटकार लगाते हुए वितरण शुरू कराया।

कुरारा देहात के साधन सहकारी समिति में हजारों किसान सुबह सात बजे ही डट गए। सुबह 11 बजे केंद्र प्रभारी पहुंचे और पहले खाताधारकों को देने की बात कही। प्रत्येक खाताधारक को चार बोरी डीएपी बांटी गई। हजारों लोगों को जब खाद न मिली तो हंगामा काटना शुरू कर दिया। केंद्र प्रभारी सत्यवीर नामदेव ने बताया कि एक ट्रक डीएपी शनिवार को आई थी जोकि खाताधारकों को बांटी गई।

रविवार को एसडीएम सदर की कार्यवाही से भयभीत निजी खाद विक्रताओं ने दुकानें नहीं खोलीं। किसानों ने सभी समितियों समेत पीसीएफ में खाद उपलब्ध कराने की मांग डीएम से की है।

बिवांर। ई-पॉश मशीन में अंगूठा न लगने से नाराज किसानों ने हंगामा काटा। समिति कर्मियों से धक्का-मुक्की की। समिति से बाहर निकलकर सड़क पर बैठ गए, जिन्हें पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर हटाया। समिति का गार्ड भी किसानों का गुस्सा देखकर भाग खड़ा हुआ। सहकारी समिति में शनिवार को एक ट्रक में छह सौ बोरी डीएपी आई थी। चार सौ बोरी बांटी गई। दो सौ बोरी आज बंटनी थी। 70 किसानों के कागजात भी जमा थे। लेकिन सुबह ई-पॉश मशीन दगा दे गई।

किसानों का अंगूठा स्कैन न होने पर उन्हें खाद नहीं मिली। इस पर समिति के कर्मियों ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। तमाम किसान मुख्य मार्ग जाम करने पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने समझाबुझाकर मौके से हटाया। सचिव रामफल यादव ने बताया की मशीन में अंगूठा के न लग पाने से खाद नहीं वितरित हो पाई है। कल मंगलवार को खाद वितरित की जाएगी।

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्रीय सहकारी समिति इंगोहटा में लिपिक सुरेंद्र तिवारी के पास खाद वितरण की जिम्मेदारी है। सोमवार को डीएपी का वितरण खाताधारक किसानों के बीच होना था। लेकिन सुबह 11 बजे तक समिति के गोदाम में ताला लटका था।

इससे नाराज किसानों ने बस स्टैंड में नेशनल हाईवे में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज शिवशंकर पांडेय मौके पर पहुंचे और किसानों को मनाते रहे। बाद में एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता कर जाम खुलवाया। किसानों ने समिति के लिपिक पर गंभीर आरोप लगाए। इस पर एसडीएम ने समिति के कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर पहुंचे एआर सहकारिता को नियमानुसार डीएपी वितरण करने के निर्देश दिए। एआर ने लिपिक को खाद वितरण कार्य से हटाकर दूसरे कर्मी को जिम्मेदारी सौंपी है।

राठ। कृषि उत्पादन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ समिति में रविवार की रात एक हजार बोरी खाद आई। खाद की सूचना पर सोमवार सुबह सात बजे से हजारों किसानों की भीड़ केंद्र पर लग गई। कई घंटे तक खड़े होने के बाद भूखे-प्यासे किसानों का सब्र जवाब दे गया। किसानों के हंगामे से स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ दिलीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को लाइन में लगकर टोकन लेने की बात कही।

दोपहर में हजारों की भीड़ खाद लेने के लिए उतावली रही। दौरान नाराज आक्रोशित किसानों ने खिड़की पर पथराव भी कर दिया। जिससे खिड़की बंद हो गई। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर खिड़की खुली और किसानों को खाद बांटी गई। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने बताया कि किसानों की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पीएसएफ सेंटर पर 350 टोकन पर 700 बोरी खाद बांटी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें