पूर्व केंद्रीय मंत्री पर दर्ज फर्जी मुकदमा खारिज करने की मांग
Hamirpur News - 0 26 दिसंबर को मूंगफली खरीद के लिए किसानों संग पूर्व मंत्री गए थे डीएम से मिलने 0 कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा फ
हमीरपुर, संवाददाता। किसानों की आवाज उठाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकदमे को ख़ारिज करने की मांग कांग्रेसियों ने की। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु सैनी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि बीते 26 दिसम्बर को जनपद झाँसी में कई दिनों के इंतजार के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूंगफली नहीं खरीदे जाने से आक्रोषित किसानों ने मूंगफली लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। जिसमे एक ट्रैक्टर-ट्राली कलेक्ट्रेट गेट के अंदर चली गई। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से मिलने पहुँचे। जहाँ डीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को किसानों की मूंगफली की खरीद कराने मूंगफली लदी ट्रैक्टर-ट्राली सहित भोजला मंडी भेजा।
इस दौरान कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह सहित 50 अज्ञात के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पात मचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने फर्जी मुकदमे को ख़ारिज करने की मांग की है। इस दौरान देवेंद्र मोहन चौबे, ज्ञान प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, योगेंद्र निषाद, संतोष निषाद, नीलम निषाद आदि कांग्रेसी मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।