चार माह पूर्व दुर्घटना में घायल किसान की हुई मौत
Hamirpur News - फोटो- 04 एचएमपी 11 जेपीजी- मृतक लक्खू खंगार (फाइल फोटो)भरुआ सुमेरपुर। खेत से घर लौटते समय किसी वाहन की टक्कर से घायल हुए किसान की चार माह बाद अस्पताल
भरुआ सुमेरपुर। खेत से घर लौटते समय किसी वाहन की टक्कर से घायल हुए किसान की चार माह बाद अस्पताल से घर लाने के एक दिन बाद मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पचखुरा खुर्द निवासी 55 वर्षीय लक्खू खंगार गत वर्ष एक सितंबर को खेतों से भैंसों को चराकर घर लौट रहा था। तभी शाम के समय गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था। इस घटना में उसकी एक पालतू भैंस की मौके पर मौत हो गई थी। लक्खू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर इसको हैलेट कानपुर रेफर किया गया था। परिजनों ने हैलेट के बाद इसको कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार होने पर 19 दिन बाद निजी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन हर सप्ताह गुरुवार को उसको चेकअप के लिए हैलेट ले जाना पड़ता था। इस बार भी गुरुवार को चेकअप के लिए हैलेट ले गए और शाम को दवा आदि लेकर घर आ गए। शुक्रवार को इसकी गांव में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अपने पीछे पत्नी सुंती देवी, पुत्र कृष्णा को रोता बिलखता छोड़ गया है। शनिवार को देर शाम इसका गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक खेतीबाड़ी के साथ पशुपालन से परिवार का भरण पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।