ज्वैलर्स पर गिरवी रखे जेवरात बदलने का आरोप
Hamirpur News - 0 दो वर्ष पूर्व 1.35 लाख में गिरवी रखे थे जेवरात 0 किसान ने ज्वैलर्स के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीरराठ, संवाददाता। किसान ने ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का
राठ, संवाददाता। किसान ने ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि ज्वैलर्स ने गिरवी रखे जेवरात हड़प लिए। बदले में दूसरे जेवरात दे रहा है। उनके द्वारा बनवाए गए जेवरात की शुद्धता में भी घालमेल किया गया है। किसान ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी अरविंद ने बताया कि वह खेती किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वर्ष 2022 में बेटे की शादी की थी। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिससे शादी के खर्चे में दिक्कत आई। उन्होंने कोटबाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर अपने घर के सोने चांदी के जेवरात एक लाख 35 हजार रुपये में गिरवी रखे थे। अभी जिसका हिसाब करने पर व्याज सहित कुल एक लाख 47 हजार रुपये हुए। जो ज्वैलर्स को अदा कर दिए। किसान ने बताया कि गिरवी रखे गहने देते समय ज्वैलर्स की नियत में खोट आ गई। अब वह उनके गहने वापस नहीं कर रहा है। ज्वैलर्स पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।