सोशल मीडिया में व्यथा सुन मरीज को कराई ब्लड की व्यवस्था
Hamirpur News - हमीरपुर में 30 वर्षीय मरीज श्याम प्रजापति के लिए कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन की टीम ने रक्तदान किया। डीएम के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीज ने रक्त की कमी की जानकारी दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद,...
हमीरपुर। ब्लड की कमी से जूझ रहे 30 वर्षीय मरीज के लिए कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन की टीम के सदस्य ने रक्तदान किया। बता दें कि डीएम के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उक्त मरीज ने ब्लड की समस्या की जानकारी दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पिछले दिनों डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जहां भर्ती सुमेरपुर निवासी 30 वर्षीय मरीज श्याम प्रजापति ने ब्लड न मिलने की जानकारी दी थी। जिस पर डीएम ने तत्काल ब्लड का इंतजाम कराने को निर्देशित किया था। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष जिरगाम सिद्दीकी अस्पताल पहुंचे। टीम के सदस्य जसीम कुरैशी ने मरीज की जान बचाने को ब्लड डोनेट किया। इस मौके पर सुहेल सिद्दीकी, आसिफ खान उर्फ आमू, शिवा साहू, रोहित तिवारी उर्फ पुन्नी, अरमान खान, नवाज साबरी, वली मोहम्मद, कुशाल कुरैशी, अंकित पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।