असाध्य रोगी पर कारगार है इलेक्ट्रो होम्योपैथी
Hamirpur News - हमीरपुर में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों ने अधिकारिता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.काउंट सीजर मैटी को स्मरण कर की गई। डॉ.नरेंद्र भूषण निगम ने बताया कि चिकित्सकों को चिकित्सा व्यवसाय का अधिकार...
0 धर्मार्थ चिकित्सा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों ने मनाया अधिकारिता दिवस हमीरपुर, संवाददाता। अधिकारिता दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ.काउंट सीजर मैटी को स्मरण कर एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
पठकाना स्थित इलेक्ट्रोहोम्यो धर्मार्थ चिकित्सालय में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बुंदेलखंड प्रभारी डॉ.नरेंद्र भूषण निगम ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी विधा से चिकित्सा व्यवसाय करने का पूर्ण अधिकार है। यह अधिकार उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग-6 द्वारा दिनांक 04 जनवरी 2012 को बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसन उप्र के नाम शासनादेश जारी कर प्रदान किया गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के आविष्कारक डॉ.काउंट सीजर मैटी को स्मरण कर किया गया। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ.गणेश सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी द्वारा असाध्य रोगों को खत्म करेंगे। आज का दिन हम सबके लिये गौरव का दिन है। डॉ.मानसी ने अधिकारिता दिवस के अवसर में कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक चार से 11 जनवरी तक अधिकारिता सप्ताह मानते हुए जनता के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर अपनी पहचान भी कर सकते है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.मेहेर मधुर निगम, डॉ.नम्रता, डॉ.कंचन गुप्ता, डॉ.रजनीश, डॉ.सुनीता, डॉ.शफी आदि लोग उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।