मुख्य मार्ग की नालियां जाम, रास्ते में बह रहा गंदा पानी
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर के वार्ड संख्या दो भगत सिंह नगर में नाली जाम होने से गंदा पानी बह रहा है। सभासद की शिकायत के बावजूद नगर पंचायत ने सफाई नहीं कराई, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी...
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या दो भगत सिंह नगर के मुख्य मार्ग की नाली जाम होने से गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। सभासद की शिकायत के बाद नगर पंचायत ने नालियों की साफ सफाई नहीं कराई है, इससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। इमिलिया थोक में वार्ड संख्या दो का मुख्य मार्ग सीधे तपोभूमि के पास हाईवे में आकर जुड़ता है। इस मार्ग से वार्ड संख्या दो एवं नौ के साथ छोटी बाजार के लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है।
वार्ड संख्या नौ के सभासद सुमित कुमार वर्मा ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद नगर पंचायत नालियों की सफाई नहीं करा रहा है। यहां के निवासी पुष्पेंद्र कुमार, राकेश कुशवाहा, रज्जू कुशवाहा, दीपक कुशवाहा आदि ने बताया कि बस्ती के अंदर से आने वाले रास्तों के दोनों तरफ बनी नालियां कचरे से जाम हैं। इस वजह से गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। नालियों की साफ सफाई हो जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि समस्या की जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आया है। रविवार को टीम भेजकर नालियां साफ कराएंगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।