विद्युत और स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई से रैंक प्रभावित, लगी फटकार
हमीरपुर में डीएम घनश्याम मीणा ने मासिक समीक्षा बैठक में विद्युत और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर गलत डाटा फीड करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं...
हमीरपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में गुरुवार को मासिक समीक्षा बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने गलत डाटा फीड करने वाले विद्युत और स्वास्थ्य विभाग की जमकर खबर ली। निर्देश दिए कि अगर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यों/योजनाओं की प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की। विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल पर गलत डाटा फीड करने के कारण जनपद की रैंक प्रभावित हो जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए। कहा कि गलत डाटा फीड करने के कारण आगे जनपद की रैंक प्रभावित होगी तो संबंधित विभागीय अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किए गए कार्यो एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर समय से अवश्य फीड कर दें।
इस मौके पर डीएम सभी विभागों की योजनाओं एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की विलंब अथवा समझौता न किया जाए।
बैठक में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, डीएफओ एके श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्र नाथ यादव, एएसपी एमके गुप्ता, पीडी साधना दीक्षित, समस्त एसडीएम व बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।