हमीरपुर में श्रीमद्भभागवत कथा सुनने उमड़ी भक्तों की भीड़
Hamirpur News - उज्जैन धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन प्रभु प्रिया रामायणी ने कन्हैया की बाल लीला का वर्णन किया। उन्होंने पूतना राक्षसी के उद्धार और भगवान की दया का उल्लेख किया। माखनचोरी, कालियानाग...
उत्सव पैलेस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन उज्जैन धाम से आईं प्रभु प्रिया रामायणी ने कन्हैया की बाल लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान कितने दयालु है कि पूतना राक्षसी थी फिर भी भगवान ने उसका उद्धार किया। माता की गति प्रदान की। माखनचोरी लीला, कालियानाग का उद्धार, गोवर्धनलीला का सुंदर वर्णन किया। छप्पन भोग लगाया गया और भजनों पर सभी भक्त झूम उठे। कहां कि श्रीमद्भागवत कथा जीते जी तो मुक्ति दिलाती ही है मरने के बाद भी हमारा मोक्ष करवाती है। कथा पंडाल में परीक्षित काशी प्रसाद गुप्ता, सुशीला देवी गुप्ता, विनोद गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, प्रमोद गुप्ता, राम लखन, महेश्वरी, मोतीलाल गुप्ता, कैलाश चंद्र अग्रवाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।