Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsDistrict Level Complete Solution Day DM Launches Jaggery Bank and Addresses Public Grievances

फर्जी तरीके से किसान की जमीन बंधक रख निकाला लोन

Hamirpur News - 0 जिला स्तरीय समाधान दिवस में 72 शिकायतों में आठ का निस्तारण0 डीएम ने गुड़ बैंक का उद्घाटन कर निराश्रितों को कंबल बांटे फोटो- 04 एचएमपी 01 जेपीजी- जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 4 Jan 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on

सरीला, संवाददाता। डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुए जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कड़ाके की सर्दी के बाद भी फरियादियों की भीड़ रही। कुल 72 शिकायतों में मौके पर आठ का निस्तारण हुआ। इस मौके पर डीएम ने गुड़ बैंक का उद्घाटन कर निराश्रितों को कंबलों बांटे और गोशाला का निरीक्षण किया। क्षेत्र के हरसुंडी गांव के निवासी राजकुमार ने चंडौत गांव निवासी राजकुमार कोरी पर एचडीएफसी बैंक हमीरपुर से फर्जी तरीके से 9.99 लाख का ऋण उसकी कृषि भूमि को बंधक करके निकालने का आरोप लगाया है। डीएम ने मामले की जांच का निर्देश दिया है। अतरौली गांव निवासी जनक दुलारी ने सरकारी बंधी तोड़ने की शिकायत की। सरीला निवासी सुदर्शन ने विद्युत बिल संशोधन कराने की मांग की है। भेडी डांडा के मेहेर प्रताप ने पट्टे की भूमि की नाप कराने की मांग की है। पचखुरा की प्रेमदेवी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग की है, गोहांड की पूनम ने पति व ससुरालीजनों पर फोन से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। समाधान दिवस में 72 प्रार्थना पत्र आए और मौके पर आठ का निस्तारण हुआ है। इस मौके पर डीएम ने तहसील में संचालित गुड़ बैंक का शुभारंभ किया और निराश्रितों को कंबल बांटे।

गोशाला का निरीक्षण कर किया गोपूजन

संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम ने नगर पंचायत सरीला स्थित गोशाला का निरीक्षण कर वहां पर चारा-पानी, भूसा, टिनशेड आदि की व्यवस्था देखकर उसके संबंध में संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। गोशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोपूजन कर गायों को गुड़ खिलाया। इस दौरान एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा, सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, एसडीएम व सीओ सरीला तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

मौदहा। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रहे एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जेके गुप्ता ने अपने साथियों के साथ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें भी दर्ज कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें