Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsDevotees worshiped by taking out the procession

जवारे जुलूस निकालकर श्रद्धालुओं ने किया पूजन-अर्चन

Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद चैत्र नवरात्र की अष्टमी के पूजन के साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 20 April 2021 11:33 PM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

चैत्र नवरात्र की अष्टमी के पूजन के साथ ही मुख्यालय में मेरापुर व भिलावा वार्ड से महिलाओं व युवतियों ने जवारा जुलूस निकाला। मेरापुर के अम्बेडकर पार्क से शुरू हुआ जवारा जुलूस संगमहेश्वर मंदिर पहुंचा जहां पर पूजन के बाद जवारे यमुना नदी में विसर्जित किए गए। उधर बिवांर में जवारा जुलूस के साथ ही सांगों का भी श्रद्धालुओ ने प्रदर्शन किया।

चैत्र नवरात्र पर्व की अष्टमी पूजन के बाद शाम को मेरापुर व भिलांवा में श्रद्धालुओं द्वारा बोए गए जवारे अम्बेडकर पार्क में एकत्र हुए। जहां से एक साथ संगमहेश्वर मंदिर को जुलूस की शक्ल में निकले। मंदिर पहुंचकर जवारों का पूजन करने के बाद यमुना नदी में विसर्जित किया गया।

बिवांर कस्बे में चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं में अष्टमी पूजन का दौर चलता रहा। दोपहर बाद घरों में बोए गए जवारे महिलाएं सिर पर रखकर देवी मां के मंदिर को चली। इस दौरान तमाम महिलाएं मुरादें पूरी होने पर देवी मां के दर्शन को दंडवत मंदिर तक गई। जवारा जुलूस में भक्तों ने बजनी सांग छिदाकर काली मंदिर पहुंचे जहां पूजन के बाद सांग निकाली गई। जवारा जुलूस में महिलाएं अचरी गायन करते हुए चल रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से जवारा जुलूस के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें