स्वामी ब्रह्मानंद के जन्मदिवस पर घोषित हो अवकाश
स्वामी ब्रह्मानंद विराट महोत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक शैलेंद्र सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्वामी ब्रह्मानंद के 131वें जन्म दिवस पर राठ तहसील में स्थानीय अवकाश की मांग की है। उन्होंने...
राठ। स्वामी ब्रह्मानंद विराट महोत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक शैलेंद्र सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया कि स्वामी ब्रह्मानंद के 131वें जन्म दिवस पर राठ तहसील स्तर पर स्थानीय अवकाश दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा स्वामी ब्रह्मानंद ने रुपयों को आजीवन स्पर्श न करने वाले विलक्षण त्याग मूर्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गौ रक्षा आंदोलन के प्रणेता, बुंदेलखंड के राठ कस्बे में ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज, महाविद्यालय और संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले आजाद भारत के प्रथम सन्यासी सांसद महापुरुष रहे हैं। उनके जन्मदिन 4 दिसंबर को स्थानीय अवकाश की घोषणा की जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग स्वामी ब्रह्मानंद के जन्मोत्सव पर शामिल हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।