बीए में चार विषयों के प्राध्यापकों की तैनाती की मांग
Hamirpur News - मौदहा, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी दूर करने के साथ ही बागवानी
मौदहा, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी दूर करने के साथ ही बागवानी के लिए माली व उर्दू विषय बढ़ाने की मांग
कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से की है। उन्होंने कुलपति को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा।
शुक्रवार को कांग्रेस यूथ जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को संबोधित राजकीय महाविद्यालय मौदहा के प्राचार्य को सौंपा। ज्ञापन में बताया की राजकीय महाविद्यालय में उर्दू विषय नहीं है जबकि क्षेत्र में उर्दू विषय की बेहद मांग है। जिसपर तत्काल प्रभाव से उर्दू विषय को बढ़ाने, बीए में सात विषयों में सिर्फ तीन के प्राध्यापक होने पर अन्य विषयों के प्राध्यापकों की तैनाती, महाविद्यालयों में सुंदरीकरण एवं पेड़ पौधों की देख रेख हेतु माली की तैनाती कराई जाए। ज्ञापन देते समय कामता, दिलीप, अंकुश, शहबाज, ज्ञानेंद्र सिंह सहित एक दर्जन युवा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।