टीकाकरण के प्रति घटता रुझान बना चिंता का कारण
हमीरपुर। संवाददाता कोरोना टीकाकरण के प्रति आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ने का नाम...
हमीरपुर। संवाददाता
कोरोना टीकाकरण के प्रति आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। अधिकारियों से लेकर स्वयं सेवी संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं, बावजूद इसके टीकाकरण की रफ्तार कछुआ गति से चल रही हैं।
मंगलवार को जनपद के चौबीस घंटों में महज 380 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। कुछ केंद्रों में तो सुबह से शाम तक टीमें लोगों के आने की प्रतीक्षा करती रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि कुरारा सीएचसी के तीन केंद्रों में सिर्फ 10 लोग ही वैक्सीन लगवाने आए। इसमें बेरी और चंदूपुर गांव में सारा दिन टीम को बैठने के बाद बैरंग लौटना पड़ा। सुमेरपुर पीएचसी के तीन केंद्रों में 30 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। छानी सीएचसी में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं आया। मौदहा सीएचसी के तीन केंद्रों में 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। करहिया पीएचसी में सारा दिन टीम लोगों की प्रतीक्षा करती रही। सीएचसी मुस्करा के तीन केंद्रों में 40 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। जबकि बिवांर पीएचसी और गहरौली पीएचसी में एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई।
सीएचसी नौरंगा के तीन केंद्रों में सीएचसी नौरंगा, पाराखेड़ा और नौरंगा में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं आया। सीएचसी सरीला के तीन केंद्रों सरीला, भैंसाय, ममना का भी यही हाल रहा। गोहांड पीएचसी के दो केंद्रों सौ लोगों ने वैक्सीन लगाई। रहंक पीएचसी में सर्वाधिक 90 लोगों ने टीका लगवाया। अर्बन पीएचसी राठ में 10, जिला महिला व पुरुष अस्पताल में 10-10, राठ सीएचसी में 110 लोगों सहित कुल 380 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 252 को पहला और 128 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।