Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरDanger Looms Due to Dilapidated Insulated Cable in Bharua Sumerpur

जमीन में झूल रही इंसुलेटेड केबल, हादसों का डर

0 दो दिन पूर्व केबल की चपेट में आकर दहेज लदी ट्रैक्टर ट्राली में लगी थी आग0 शिकायतों के बावजूद विभाग ने अब तक झूलते तारों को नहीं कराया दुरुस्त फोटो-

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 24 Nov 2024 10:27 PM
share Share

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते महीनों से जमीन छू रही जर्जर इंसुलेटेड केबल से हादसे का डर बना हुआ है। दो दिन पूर्व ही इस केबल से टकराकर ट्रैक्टर ट्राली में लोड दहेज का सामान खाक हो गया था। शिकायत के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कस्बे के वार्ड नंबर नौ पटेल नगर के सभासद सुमित कुमार ने एसडीओ विद्युत को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि घरेलू कनेक्शन की आपूर्ति के लिए डाली गया जर्जर इंसुलेटेड केबल दुलीचंद वर्मा के घर के पास जमीन छू रही है। 22 नवंबर को सुरेश कुमार बर्देल की पुत्री के विवाह का दहेज का सामान ट्रैक्टर ट्राली से लादकर लाया जा रहा था। झूलती केबल में छू जाने से दहेज का सामान जलकर खाक हो गया था। सभासद का आरोप है कि झूलती केबिल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई मर्तबा शिकायत के बाद इसको ठीक नहीं कराया गया है। इसी तरह थाने के ठीक बगल में इंडियन बैंक की तरफ जाने वाले रास्ते में हाईटेंशन लाइन का पोल जर्जर हालत में खड़ा है। इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह देवगांव चौराहा के समीप बांदा मार्ग किनारे हाईटेंशन लाइन का एक पोल जर्जर होकर तारों के सहारे टंगा हुआ है। इन सभी की शिकायत पावर हाउस में दर्ज है। लेकिन विद्युत विभाग इनको नहीं बदल रहा है।

विद्युत वितरण उपखंड के अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि सभासद की शिकायत मिली है। जर्जर पोलों की जानकारी है। तीन दिन में कार्य कराकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें