कोविड वैक्सीन लगवाने को सीएचसी में उमड़ी लोगों की भीड़
राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए बुधवार को...
राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए बुधवार को सीएचसी में सुबह से महिला पुरुषों का जनसैलाब उमड़ा रहा। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी होने से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं अस्पताल में उमड़ी भीड़ के कारण ओपीडी में इलाज कराये पहुंचे मरीजों को पर्चा न मिल पाने से वह परेशान रहे।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार कोटेदारों ने सभी राशन कार्ड धारकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के कहा जब तक कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगेगा तब तक उन्हे राशन नहीं दिया जायेगा। जिसके बाद से कोरोना टीका लगवाने के लिए सीएचसी में बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से सैकड़ो महिलाओं व पुरुषों की भीड़ की उमड़ पड़ी। जिससे पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अस्पताल के अन्दर ओपीडी के कक्षों के बाहर भी कोविड वैक्सीन का टीका लगने से पहले रजिस्टेशन के लिए महिला पुरुषों की लम्बी लाइन लगी रही। जिससे ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को पर्चे के लिए भटका पड़ा और कई मरीज बिना इलाज कराये ही वापस अपने घर लौट गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।