हमीरपुर में मौरंग से भरे दो ओवर लोड ट्रक सीज, दो का चालान
Hamirpur News - हमीरपुर में ओवरलोडिंग रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, एसडीएम मौदहा और अन्य अधिकारियों ने दो ओवरलोड ट्रकों को सीज किया और आठ ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने कृषकों और ग्रामीणों को...
हमीरपुर। ओवरलोडिंग रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिसोलर क्षेत्र में एसडीएम मौदहा, पीटीओ, खनिज इंस्पेक्टर के द्वारा दो ओवरलोड मौरंग से लोड ट्रक को सीज किया गया और दो का चालान किया गया। पीटीओ चंदन पांडेय ने चंडौत क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ ओवरलोड वाहनों को पकड़कर सात लाख रुपए जमा कराया गया। परिवहन विभाग की कार्यवाही इस सर्द मौसम में रात भर चली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा मौदहा मंडी में कृषकों और ग्रामीणों के बीच कोहरे में वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय द्वारा वाहन चालकों को बताया गया कि इस मौसम में वाहनों की रफ्तार धीमी रखें, ओवरटेक न करें, सड़क पर सफेद पट्टी के सहारे चलें, लो बीम पर वाहन चलाएं, वाहन का म्यूजिक आदि बंद रखें, अपने वाहनों के पीछे लाल चमकदार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं। ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।