पाइप लाइन में लीकेज से हो रही दूषित जलापूर्ति
विकास क्षेत्र के कुसमरा गांव स्थित पेयजल टंकी से होने वाली पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मगर विभागीय कर्मचारियों द्वारा लीकेज सही...
विकास क्षेत्र के कुसमरा गांव स्थित पेयजल टंकी से होने वाली पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मगर विभागीय कर्मचारियों द्वारा लीकेज सही न कराए जाने से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। कुसमरा गाव में पेयजल के लिए पानी की टंकी व नलकूप का निर्माण कराया गया था। जिसके जरिए गांव में जलापूर्ति की जाती है। मगर कई जगह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से हजारों लीटर पानी जहां बहकर बर्बाद हो रहा है। वहीं दूषित जलापूर्ति होने से गांव के लोगों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सताने लगा है। गांव के जगपाल, कमल, सोनू, जीतेंद्र, गोरेलाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पाइप लाइन एक माह से क्षतिग्रस्त है। मगर विभागीय कर्मचारियों द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इस मामले से अवर अभियंता को अवगत कराने के बाद भी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।