कोरोना की रफ्तार जारी, 17 नए केस मिले
Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना को हराने को लेकर चल रहे वृहद टीकाकरण के...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना को हराने को लेकर चल रहे वृहद टीकाकरण के बीच पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। आज जिले में अलग-अलग स्थानों से कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या सौ का आंकड़ा पार कर गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। जनपद में इस वक्त कोरोना संक्रमण की बाढ़ आ चुकी है। पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर टीकाकरण को भी तेजी से चलाया जा रहा है। रविवार को जनपद में जिन 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं, उनमें दो केस राठ, मौदहा में पांच, सुमेरपुर में तीन, हमीरपुर में दो, कुसमरा में चार, गहरौली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इन 17 नए केसों के साथ ही जिले में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 1703 हो गई है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या सौ का आंकड़ा पार करके 101 हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।