नशे में ड्यूटी करने पहुंचे संविदा चालक की संविदा समाप्त

राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद राठ डिपो का संविदा चालक शराब के नशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 7 April 2021 10:11 PM
share Share

राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

राठ डिपो का संविदा चालक शराब के नशे में ड्यूटी करने डिपो पहुंचा। शराब के नशे में उसने यात्रियों से दुर्व्यवहार करने एवं परिचालक से विवाद करने पर निगम के अधिकारियों ने संविदा चालक की संविदा समाप्त कर दी गई।

मंगलवार की शाम को दिल्ली जाने वाली बस के संविदा चालक विमल कुमार शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचा। इस बात की जानकारी होते ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने उसे ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। एआरएम के मना करने के बाद भी शराबी चालक शाम समय लगभग 5.30 बजे वह सवारियों से भरी बस लेकर चल दिया। शराबी चालक द्वारा बस के लहराने पर उसमें सवार यात्रियों को चालक के शराब पिये होने की जैसे ही जानकारी हुई तो यात्रियों के विरोध पर चालक इण्डियन बैंक शाखा राठ के सामने बस खड़ी कर वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर एआरएम ने दूसरे चालक सगीर मोहम्मद को भेज कर बस रवाना क राई। इसके बाद चालक विमल कुमार कानपुर के लिए जा रही डिपो की बस में परिचालक की सीट पर बैठ गया। जहां यात्रियों से विवाद करते हुए वह मुस्करा तक पहुंच गया। परिचालक बसंत तिवारी द्वारा विरोध जताने पर उसने परिचालक के साथा मारपीट कर दी। मामला बढ़ने पर परिचालक ने पुलिस को बुलाया। परिचालक बसंत तिवारी ने पूरी घटना की जानकारी डिपो के एआरएम राजकुमार को दी। जिस पर एआरएम ने कहा कि संविदा बस चालक विमल कुमार ने शराब पीकर व यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करके परिवाहन निगम की छवि धूमिल की है। अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए विभागीय नियमों की अवहेलना की है। जिसकी वजह से उनकी संविदा समाप्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें