Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरCity Forest Revitalization Under Central Government s Urban Forest Scheme

नगर वन योजना से चमकेगा 50 हेक्टेयर में फैला सिटी फॉरेस्ट

हमीरपुर का सिटी फॉरेस्ट, जो दशकों से उजड़ा पड़ा था, अब केंद्र सरकार की नगर वन योजना में शामिल किया गया है। 50 हेक्टेयर क्षेत्र में इसे पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोग परिवार के साथ सुकून...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 20 Nov 2024 05:47 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। दशकों से उजडे़ पड़े सिटी फॉरेस्ट को केंद्र सरकार की नगर वन योजना में शामिल किया गया है। 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस पूरे इलाके को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोग सुकून से परिवार संग घूम-फिर सकेंगे। इस योजना से बरसों से उजड़े पड़े सिटी फॉरेस्ट में फिर से रौनक आएगी।

करीब तीन दशक पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा ने सिटी फॉरेस्ट का उद्घाटन किया था। पचास हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस इलाके के एक तरफ यमुना और दूसरी तरफ बेतवा नदी बहती है। पूरा क्षेत्र दोनों नदियों के बीचोंबीच है। शुरुआतक के कुछ सालों तक सिटी फॉरेस्ट में घूमने-फिरने वालों की भारी भीड़ होती थी। लोग अपने परिवार संग यहां सुबह-शाम घूमने-फिरने पहुंचते थे। बच्चों के लिए तमाम किस्म के झूले लगे हुए थे। ऊंचे-नीचे टीले होने की वजह से पूरा इलाका प्राकृतिक सुंदरता से पटा हुआ था। इस पूरे इलाके को बगैर किसी छेड़छाड़ के ही तैयार किया गया था ताकि लोग प्राकृतिक से जुड़ाव भी महसूस करें।

लेकिन धीरे-धीरे सिटी फॉरेस्ट दुर्दशा का शिकार होने लगा। रखरखाव का अभाव होने के कारण यहां आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई। शहर के किनारा होने और सन्नाटे की वजह से यहां घूमने आने वाले लोगों के साथ ही छिनैती और छेड़खानी जैसी घटनाएं होने लगी। लिहाजा लोगों का इससे मोहभंग हो गया। लेकिन अब पुन: सिटी फॉरेस्ट के दिन बहुरने की उम्मीदें बंधी हैं।

कोट

सिटी फॉरेस्ट का पचास हेक्टेयर का क्षेत्रफल केंद्र सरकार की नगर वन योजना के तहत विकसित होगा। दो करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ है। धनराशि जारी होने के बाद टेंडर कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा। यहां बच्चों के लिए झूले, फ्लावर जोन, पाथवे, लाइटिंग, गेट, एनीमल स्टेच्यू, सेल्फी प्वाइंट ओपेन जिम और मुख्य गेट से अंदर तक 350 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।

एके श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी। फोटो नं.09

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें