Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरCelebrating the Legacy of Martyr Mahavir Singh on His Birth Anniversary

क्रांतिकारी महावीर सिंह को जयंती पर किया याद

भरुआ सुमेरपुर में वर्णिता संस्था ने महावीर सिंह की जयंती मनाई। डॉ. भवानीदीन ने कहा कि महावीर सिंह एक महान वीर क्रांतिकारी थे, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए 27 वर्ष की उम्र में बलिदान दिया। वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 16 Sep 2024 12:04 PM
share Share

भरुआ सुमेरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान में बेमिसाल देशभक्त महावीर सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ.भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महावीर सिंह सही अर्थों मे एक महान वीर क्रांतिकारी थे। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए मात्र 27 वर्ष की उम्र में अपने को कुर्बान कर दिया। उनका जन्म उप्र के एटा जिले के शाहपुर टहला मे देवी सिंह और शारदा देवी के घर हुआ था। कानपुर के डीएवी कालेज में पढ़ने के दौरान चंद्रशेखर आजाद से इनका परिचय हुआ। फिर भगतसिंह और कई क्रांतिकारियों से भेंट के बाद क्रांतिकारी संगठन एचआरए मे शामिल हो गए। कई क्रांतिकारी गतिविधियों सहित असेंबली बम केस और सांडर्स वध में इनका प्रमुख योगदान रहा। इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर सेल्युलर जेल भेजा। वहां पर इन्होंने जेल प्रशासन के विरुद्ध 40 दिनों की हडताल की। इनको डॉक्टरों की टीम द्वारा जबरन दूध पिलाने से दूध फेफडों मे भर गया। बाद में जेल में ही 17 मई 1933 को 27 वर्ष की उम्र में यह शहीद हो गए। कार्यक्रम मे अवधेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, आयुष शिवहरे, महावीर, प्रेम प्रजापति, प्रिन्स, बाबूलाल, सिद्धा प्रजापति, रिचा, भोलू सिंह, आशुतोष, दस्सी, अजय गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें