Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरCDO Conducts Surprise Inspection at Hamirpur District Hospital Post Jhansi Medical College Fire

बेंच में बाल रोगी को लिटाकर लगा दी बोतल, सीडीओ ने फटकारा

0 निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ को अस्त-व्यस्त मिली केबल, दुरुस्त कराने के निर्देश फोटो- 25 एचएमपी 15 जेपीजी- जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 25 Nov 2024 11:01 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद से जिला अस्पताल का रोज कोई न कोई अधिकारी निरीक्षण करने पहुंच रहा है। सोमवार को सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।

सीडीओ ने सबसे पहले पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी की स्थिति देखी यहां पर एक बाल रोगी को बेंच में लिटाकर बोतल चढ़ाई जा रही थी। इस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और बच्चे को भर्ती वार्ड में शिफ्ट करने को कहा। इसके बाद उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया। परिसर में कई स्थानों में बिजली की वायरिंग अस्त-व्यस्त मिली। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश सीएमएस को दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो वेतन रोका जाएगा।

भर्ती वार्ड के मरीजों का हालचाल लेकर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। वार्ड में लगे अग्निशमन यंत्रों को भी जांचा और परखा। इसके बाद उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण कर वार्ड में तीमारदारों की भीड़ देखकर नाराजगी जताई और कहा कि एक मरीज के साथ वार्ड में सिर्फ एक ही तीमारदार होना चाहिए। ड्यूटी रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों को देखा। कर्मचारियों के लिए लगी बायोमैट्रिक मशीन के बारे में भी जानकारी ली। सीडीओ ने जनऔषधि केंद्र भी देखा। निरीक्षण के दौरान पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसपी गुप्ता, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.अंजुला गुप्ता समेत स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें