Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsBundelkhand Expressway Worker Missing in Betwa River Family Protests at SP Office

हमीरपुर में बेतवा में डूबे कर्मचारी का शव न मिलने पर परिजनों का हंगामा

Hamirpur News - हमीरपुर: थाना चिकासी क्षेत्र में 12 अगस्त को बेतवा नदी में डूबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के वर्कर शिवम का अब तक कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया। परिजन ठेकेदार पर हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 18 Aug 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

हमीरपुर। थाना चिकासी क्षेत्र में 12 अगस्त को बेतवा नदी में डूबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के वर्कर का अब तक कोई सुराग न लगने से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार की देर शाम एसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। परिजन ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हंगामे पर उतारू वर्कर के परिजनों को किसी तरह से पुलिस ने शांत किया। जनपद कानपुर नगर के थाना महाराजपुर के सरांय गांव निवासी घसीटे पासवान का 21 वर्षीय पुत्र शिवम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास बेतवा पुल पर हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने आया था। पिता का आरोप है कि मजदूरी मांगने पर 12 अगस्त को ठेकेदार द्वारा उसे नदी में फेंक दिया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण वह भटक रहे हैं। शनिवार की देर शाम आक्रोशित परिजनों ने एसपी आवास के मुख्य गेट के बाहर जमकर हंगामा काटा। मुख्य मार्ग में महिलाएं लेटकर हंगामा करने लगी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अनूप सिंह ने महिलाओं व अन्य लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से किनारे कराया और दो लोगों को एसपी से मिलाने ले गए। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस हंगामे से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

चिकासी थानाध्यक्ष संतोष सिंह के मुताबिक 12 अगस्त को शिवम अपने दो साथियों के साथ शाम को बेतवा नदी नहाने को गया था। नदी का जल स्तर बढ़ा होने और तेज बहाव की वजह से शिवम गहराई और भंवर में फंसकर डूब गया, जबकि उसके दो साथियों को किसी तरह बचा लिया गया। घटना वाले दिन से शव की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें