हमीरपुर में ब्यूटीपार्लर जा रही दुल्हन कार पलटने से जख्मी
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। शादी वाले दिन सहेलियों संग ब्यूटीपार्लर जाने को निकली दुल्हन की कार
हमीरपुर, संवाददाता। शादी वाले दिन सहेलियों संग ब्यूटीपार्लर जाने को निकली दुल्हन की कार बीच रास्ते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई कुलाटियां खाते हुए पलट गई। हादसे में दुल्हन सहित उसकी दो सहेलियां और कार चला रहा युवक घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुल्हन के घायल होने की खबर मिलते ही दूल्हा पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए।
थाना मुस्करा के मिहुंना गांव निवासी गुरदयाल की 21 वर्षीय पुत्री रवीना की शादी जनपद जालौन के करुआताला गांव में तय हुई थी। गुरुवार को रवीना की बारात आनी थी। रवीना सजने-संवरने के लिए अपनी दो सहेलियों 20 वर्षीय निर्मला पुत्री अमला और 21 वर्षीय विमलेश पुत्री गोविंददास के साथ कार में सवार होकर गांव से मुस्करा ब्यूटीपार्लर को चली थी। कार गांव का राजा भैया चला रहा था। कार जैसे ही मिहुंना-खड़ेही के बीच माइनर के पुलिया के पास पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई कुलाटियां खाते हुए पलट गई। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को कार से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी मुस्करा लाय गया। जहां से रवीना, उसकी दोनों सहेलियों और कार चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रवीना की कॉलर बोन में फ्रैक्चर हुआ है। अन्य को भी चोटे आई हैं, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे की खबर मिलने के बाद दूल्हे पक्ष के लोग भी देर रात अस्पताल पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।