Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरBJP found 78 positives including former district president

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 78 पॉजिटिव मिले

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 19 April 2021 10:40 PM
share Share

हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को अलग-अलग हिस्सों से कुल 78 नए केस मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल का डॉक्टर, मुस्करा सीएचसी की महिला हेल्थ वर्कर्स, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं। जबकि सिर्फ तीन मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 518 हो गई है।

जनपद में इस वक्त प्रतिदिन एक हजार से लेकर ग्यारह सौ तक लोगों की कोरोना की जांचें की जा रही हैं। जिसमें दस प्रतिशत लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। कांटैक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया गया है ताकि संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सके। सोमवार की शाम पांच बजे तक जिले में 78 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि सीएचसी कुरारा एल टू हॉस्पिटल से दो और बांदा मेडिकल कॉलेज से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

आज जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें जिला अस्पताल के एक 37 वर्षीय डॉक्टर, सीएचसी मुस्करा की 56 वर्षीय महिला हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं। इसके अलावा राठ निवासी 55 वर्षीय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

चौदह नए कोरोना मरीज मिले

भरुआ सुमेरपुर। सोमवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव 14 मरीज पाए गए। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 120 हो गई है। अभी तक कस्बे में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे लोगों में भय पैदा होने लगा है। इसके बाद भी लोग बचाव के तरीकों से परहेज कर रहे हैं। सोमवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे 14 नए मरीज पाए गए। सभी को जांच के बाद कस्बे के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। अब यहां कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 120 हो गई है। कस्बे में अभी तक चार मौते हो चुकी हैं। चर्चा है कि सोमवार को कस्बे के एक अधेड़ की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। यह पिछले दो दिनों से खांसी, जुकाम, बुखार से ग्रसित था। कल शाम को हालत बिगड़ने पर इसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी इसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, युवा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष चित्रांशु खरे ने मंगलवार को थाने मे पंहुचकर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना बचाव की सामग्री भेंट की है।

सौ के पार पहुंचा पॉजिटिव केसों का आंकड़ा

मौदहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण बाहर से आए लोगों के कारण क्षेत्र में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कस्बा सहित क्षेत्र में 97 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है जिनमें से कुछ होम आइसोलेशन में हैं। सोमवार को कस्बे सहित क्षेत्र में दस लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जिनमें से बिवांर थानाक्षेत्र के ग्राम बिगहना, न्यूरिया, मसगवां और लरौंद का एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है तो वहीं कस्बे के अरतरा रोड, गांधी इण्टर कालेज रोड, नई बस्ती फत्तेपुर, मीरा तालाब, बड़ा चौराहा से एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जबकि एक कॉलेज की प्रधानाचार्या भी कोविड संक्रमित पाई गई है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल सचान ने बताया कि सभी को सूचना दे दी गई है और टीमों को भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें