Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरBank of Baroda Hosts Seminar on Solar Schemes in Uttar Pradesh

जिले में सोलर प्लांट के अवसर, उद्यमी लाभ लें

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। मीट एंड ग्रीट के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 12 Sep 2024 12:58 PM
share Share

भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। मीट एंड ग्रीट के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार की शाम कस्बे के प्रकाश लाज में संगोष्ठी का आयोजन करके बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में सोलर स्कीम का बड़ा स्कोप है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

मीट एंड ग्रीट के अंतर्गत व्यवसाय विकास के लिए आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बैंक के उप महा प्रबंधक प्रेमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि देश में विकास की गति देने में उत्तर प्रदेश देश का दूसरा राज्य बन गया है। कर्नाटक के बाद यूपी में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा उद्यमियों का सहारा बनते रहे हैं। बैंक आफ बड़ौदा भी इसकी पूर्ति कर रहा है। जिले में जल्द ही शाखाओं का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा जिले में सोलर स्कीम में बहुत अवसर है। बैंक की स्कीम में भी सोलर प्लांट प्राथमिकता के तहत शामिल है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार झा, शैलेंद्र कटियार, रिमझिम इस्पात के मनोज कुमार गुप्ता, पीतांबरा ग्रुप के आशीष निगम, पुष्पराज सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, गणेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, कुंजबिहारी पांडेय, कैलाश माहेश्वरी आदि अनेक उद्यमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख