हमीरपुर के सुमेरपुर में खुलेगी बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा
हमीरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एमएसएमई ग्राहक संगोष्ठी में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। बैंक के अधिकारियों ने सुमेरपुर में नई शाखा खोलने की योजना का उल्लेख किया। संगोष्ठी में...
हमीरपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की एमएसएमई ग्राहक संगोष्ठी में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में बैंक की भूमिका पर चर्चा हुई। संगोष्ठी में बैंक के डीजीएम, आरएम समेत हमीरपुर और मौदहा शाखा प्रबंधक ने एमएसएमई पर जोर दिया और बेहतर बैंकिंग सर्विस देने के लिए सुमेरपुर में एक शाखा खोले जाने की बात कही। सुमेरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में आयोजित संगोष्ठी में बैंक के डीजीएम प्रेम प्रकाश सिन्हा और फतेहपुर परिक्षेत्र के आरएम मनोज कुमार झा ने ग्राहकों से संगोष्ठी करते हुए एमएसएमई से जुड़कर देश हित में रोजगार बनाने पर जोर दिया। डीजीएम सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश में रोजगार तैयार करने के लिए एमएसएमई पर जोर दे रहे हैं, जिससे लोगों को अपना खुद का रोजगार मिले और अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा जा सकें। जिससे प्रधानमंत्री के 2047 के विजन को साकार किया जा सके। क्षेत्रीय प्रबंधक झा ने बताया कि जिले में व्यापार की संभावनाएं अधिक हैं, इसको देखते हुए सुमेरपुर कस्बे में जल्द ही बैंक की एक शाखा खोली जाएगी। ग्राहक संगोष्ठी में जिले के प्रमुख व्यापारी और उद्यमी रिमझिम इस्पात फैक्ट्री के मैनेजर मनोज गुप्ता, पीतांबरा ग्रुप के आशीष निगम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, गणेश यादव, फर्स्ट चॉइस के पुष्पराज सोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कटियार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।