चार गांवों के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की लगाई गुहार
Hamirpur News - हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद पंचायत चुनाव मतदाता सूची से नाम काट दिये जाने...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
पंचायत चुनाव मतदाता सूची से नाम काट दिये जाने से परेशान ग्राम धमना सहित चार गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों के नाम जोड़वाये जाने की मांग गुहार लगाई है। थाना राठ क्षेत्र के ग्राम धमना निवासी धनेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, हरीकिशन, सुदर्शन, राजकुमार एवं सतेन्द्र कुमार सहित विकास खण्ड गोहाण्ड के ग्राम सरसैड़ा माफ, छिलावल एवं खरहेटा निवासी शिवनारायण, पवन कुमार, कमलापत, संतराम, गौरीशंकर, मोहनलाल, रामसिंह, अरविंद्र, मुलायमसिंह, मैयादीन, बलराम, रामसनेही आदि ग्रामीणों ने एसडीएम अशोक कुमार यादव को बताया है कि वे लोग गांव के स्थाई निवासी हैं और राजस्व अभिलेखों में उनका नाम दर्ज है व अन्य किसी स्थान की मतदाता सूची में उनके नाम अंकित नहीं हैं। कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर गांव के 170 लोगों के उनके नाम मतदाता सूची से काट कर उन्हें मतदान से वंचित करने की साजिश की जा रही है। ग्रामीणों के छूटे हुए नाम ग्राम सभा की अंतिम सूची में शामिल कराने जाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।