ग्रामीणों से नाराज सचिव नहीं दे रहे अदेयता प्रमाण पत्र
राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद गौशाला में बंद गायों के खाने पीने की व्यवस्था...
राठ (हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
गौशाला में बंद गायों के खाने पीने की व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा किये जाने से नाराज ग्राम सचिव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अदेयता प्रमाण पत्र न देने की ग्राम वासियों को धमकी दी है। दर्जनों ग्राम वासियों उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अदेयता प्रमाण पत्र बनवाये जाने तथा गौशाला में बंद गायों के खाने पीने की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
थाना राठ क्षेत्र के ग्राम नौहाई निवासी अमर सिंह, रामप्रकाश, संतोष कुमार, महेश सिद्ध, धनाराम, रामपाल एवं प्रेमप्रताप सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने राठ तहसील पहुंचकर एसडीएम अशोक कुमार यादव को बताया है कि इस समय प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी एवं ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिये चुनाव हो रहे है। जिन चुनावों में अपनी किस्मत अजमाने के लिए गांव से भी कई उम्मीदवार अपना नामांकन कराने की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए ग्राम सचिव के द्वारा दिया गया अदेयता प्रमाण पत्र आवश्यक है। अभी खेतों में फसलों की पूरी कटाई नही हुई। गांव के ग्राम सचिव ने बिना किसी आदेश के गौशाला में बंद गायों को खुला छोड़ दिया था। जिससे गांव के किसानों की फसलों के चर जाने का खतरा पैदा हो गया था। किसानों ने किसी तरह गायों को पकड़कर पुन: गौशाला में बंद कर दिया और उनके खाने पीने का प्रबंध गांव की ओर से करवा दिया। जिससे नाराज ग्राम सचिव ने ग्राम वासियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए अदेयता प्रमाण पत्र न देने की धमकी दी है। ग्राम वासियों ने एसडीएम से अदेयता प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।