अराजकतत्वों ने पशुबाड़े में लगाई आग
राठ(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पशुबाड़े व खलिहान में...
राठ(हमीरपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पशुबाड़े व खलिहान में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
विकास खण्ड राठ की ग्राम पंचायत कुर्रा में ग्राम कुर्रा व मल्हौवा के मतदाता मिलकर ग्राम पंचायत का गठन करते है। इस पंचायत चुनाव में मल्हौवा निवासी गिरजा रानी प्रधान पद की प्रत्याशी है। अराजकतत्वों ने उसके गांव में स्थित पशुबाड़े व खलिहान में आग लगा दी है। आग की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और अग्निशमन दल को सूचना दी। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर थाने में देते हुए कार्यवाही की मांग की। थाना राठ के प्रभारी निरीक्षक राजेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया है कि मामले की जानकारी होते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में पाया कि उक्त महिला के पशुबाड़े के पास से निकले नाले में पड़़े कूड़ा करकट में किसी ग्रामीण द्वारा आग लगा दी थी। पशुबाड़े में आग लगाने की बात लगत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।